पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की उनकी प्रशंसा की है। ऑलराउंडर ने छह महीने के अंतराल के बाद भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी की और टीम के सबसे अभिन्न सदस्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में पांड्या ने ऐसा कर दिखाया है।
स्पोर्ट्स 18 के शो में मांजरेकर ने कहा कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से बदले हुए इंसान हैं। यह एक वाइल्डकार्ड था जिसे फ्रेंचाइजी (गुजरात टाइटंस) ने खेला था। उनकी फिटनेस एक समस्या थी, उनकी बल्लेबाजी पहले की फ्रेंचाइजी के लिए एक मुद्दा था। उन्होंने न केवल उनको चुना, और अपने एक मार्की खिलाड़ी के रूप में समर्थन दिया, उन्होंने उनको कप्तानी दी।
मांजरेकर ने आगे कहा कि वह अब एक बदला हुआ आदमी है, उनमें काफी परिपक्वता, जिम्मेदारी और महत्वाकांक्षा भी है। मुझे उनमें महत्वाकांक्षा की भावना आ रही है। एक बार आपके पास यह हो जाए और भारतीय क्रिकेट के भीतर विकसित होना चाहते हैं तो यह जबरदस्त प्रेरणा है। वह अब खुद को थर्ड पर्सन में भी संबोधित कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या वापस आ चुके हैं।
गौरतलब है कि यह भारतीय ऑलराउंडर अगली बार वेस्टइंडीज दौरे के दौरान दिखाई देंगे। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम देते हुए उन्हें 29 जुलाई से शुरू होने वाले बाद के पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित करने वाला कार्य किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पांड्या बेहतरीन फॉर्म में हैं।
टीम में वापसी के बाद पांड्या में एक और चीज देखी गई है। वह शांत स्वभाव से चीजों को हैंडल करते हैं। आईपीएल में गुजरात की कप्तानी करने के दौरान भी पांड्या ने कुछ ऐसा ही किया था।