हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, भारत के पूर्व कप्तान का बयान

Nitesh
India v South Africa - 1st T20
India v South Africa - 1st T20

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। गावस्कर के मुताबिक हार्दिक पांड्या को नई गेंद से गेंदबाजी करनी चाहिए।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस को मैच जिताने में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी की और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। हार्दिक ने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही।

हर एक मैच में हार्दिक पांड्या का रोल अहम रहेगा - सुनील गावस्कर

हार्दिक को उनके अच्छे परफॉर्मेंस का ईनाम मिला और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हो गया। सुनील गावस्कर के मुताबिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम प्लेयर हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा 'मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेम चेंजर होने वाले हैं। ना केवल वर्ल्ड कप बल्कि भारत के लिए वो जितने भी मुकाबले खेलेंगे उसमें उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी। हार्दिक चाहे पांचवें नंबर पर बैटिंग करें या फिर फर्स्ट चेंज और सेकेंड चेंज पर गेंदबाजी के लिए आएं वो टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी साबित होंगे। कभी-कभी मैं उनको नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।'

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है। केएल राहुल के बाहर होने के बाद पंत को कप्तान और पांड्या को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई।

Quick Links