वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार होगा, वसीम अकरम का बड़ा बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे। वसीम अकरम ने हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर लेते हैं। हार्दिक के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच जिताने की क्षमता है और इसी वजह से वो टीम के लिए काफी अहम हो जाते हैं। एशिया कप में अभी तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

हार्दिक पांड्या काफी अहम साबित होंगे - वसीम अकरम

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आगामी वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित होने वाले हैं। भारत की टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट टीमों में से एक हैं। टीम इंडिया अपने घर पर खेल रही है और हम सबको पता है कि वो नई गेंद के साथ क्या कर सकते हैं।

इससे पहले संजय बांगर ने भी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों से काफी मैच्योर हो गए हैं। फिटनेस की वजह से उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और इस लेवल तक पहुंचे हैं। उन्होंने खुद को मिली जिम्मेदारियों को काफी अच्छी तरह से उठाया है और टी20 में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर वो टीम को काफी ज्यादा बैलेंस प्रदान करते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने बताया था कि किस तरह उनके ऊपर काफी ज्यादा वर्कलोड रहता है और उसे मैनेज करने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now