गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आईपीएल 2022 (IPL) का टाइटल जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की काफी तारीफ हो रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी आर साईं किशोर ने हार्दिक की तारीफ में बड़ी बात कही है। उन्होंने हार्दिक पांड्या की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी से की है। साईं किशोर के मुताबिक हार्दिक पांड्या जूनियर एम एस धोनी हैं।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी की और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया और कई बार हारे हुए मुकाबलों में भी जीत हासिल की। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का व्यक्तिगत परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा। हार्दिक ने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही।
हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी के बीच काफी समानता है - आर साईं किशोर
हार्दिक पांड्या की कप्तानी से हर कोई प्रभावित दिखा और आर साईं किशोर भी उनसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में में हार्दिक की तुलना एम एस धोनी से की। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी के बीच काफी समानता है। धोनी की ही तरह हार्दिक के पास भी अपने प्लेयर्स से उनका बेस्ट निकलवाने की क्षमता है। दोनों ही खिलाड़ी टीम को सबसे पहले रखते हैं और एक लीडर से आप यही उम्मीद करते हैं। मैं हार्दिक को एम एस धोनी का जूनियर वर्जन कहूंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने भी हार्दिक के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस से गुजरात टाइंटस में जाना और नई टीम को सीधे ट्रॉफी दिलाना आसान काम नहीं था लेकिन हार्दिक पांड्या ने ये कर दिखाया।