भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल अपने करियर की सबसे अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। चोट के कारण लंबे समय तक अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाने वाले हार्दिक ने इस साल लगातार अच्छा खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने हार्दिक की जमकर तारीफ की है और उन्हें किसी भी टीम के लिए लग्जरी बताया है। मैक्ग्राथ ने कहा,
क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। हार्दिक के पास काफी ज्यादा आत्मविश्वास है। यदि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो इसका उनकी बल्लेबाजी पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वह एक में दो खिलाड़ी हैं। वह एक लग्जरी हैं। वह एक अच्छे और समझदार गेंदबाज हैं और साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं। उनके पास एक अच्छा गेम प्लान है।
"वनडे क्रिकेट का भविष्य देखना रोचक होगा"- मैक्ग्रा
वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी बातें हो रही हैं। हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया और इसके बाद वनडे के भविष्य को लेकर चर्चा और तेज हो गई। तमाम लोगों का मानना है कि खिलाड़ी ऐसे ही संन्यास लेते रहेंगे और हर कोई वनडे क्रिकेट ही छोड़ना चाहेगा। हालांकि, मैक्ग्रा का मानना है कि वनडे क्रिकेट का भविष्य अभी भी उज्जवल है। उन्होंने कहा,
मैं काफी अधिक ट्रेडिशनल हूं। मुझे टेस्ट पसंद है और मैंने वनडे को भी पसंद किया था। आज भी मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ा फॉर्मेट है। मैं उम्मीद करता हूं कि इसे सुरक्षित किया जाएगा और सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाएगा। वनडे क्रिकेट की बात करें तो जब तक वे रन बनाते रहेंगे तब तक इसका भविष्य सही है। वनडे क्रिकेट का भविष्य देखना रोचक होगा कि ये कहां जाता है। उन्हें वनडे को रोचक बनाए रखना होगा। उनके सामने कुछ चुनौतियां हैं।