Hardik Pandya & Jasmin Waliaas unfollowed each other: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और इसके बाद से ही लोग इन पर चर्चा कर रहे हैं। अफवाहें थीं कि हार्दिक और जैस्मिन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये चर्चाएं बीते कई महीनों से चल रही थीं।कभी इनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी, तो कभी किसी और कारण के चलते लोगों को लगता था कि हार्दिक और जैस्मिन डेटिंग कर रहे हैं। ये चर्चाएं हार्दिक और नताशा स्टांकोविच के डिवोर्स के बाद शुरू हुई थीं। हालांकि हार्दिक और जैस्मिन ने कभी भी इन चर्चाओं पर कॉमेंट नहीं किया। ना ही कभी इस रिश्ते की पुष्टि हुई। लेकिन जैस्मिन अक्सर ही इंडियन टीम के मैच देखने पहुंच रही थीं। View this post on Instagram Instagram Postसाथ ही उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी देखा गया था। अब अफवाहों का दावा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। रेडिट पर एक फैन ने लिखा,हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है? मैंने हाल ही में देखा कि ये दोनों अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते। क्या चल रहा है?बताते चलें कि भले ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हो, लेकिन इस बारे में इनकी ओर से कोई कॉमेंट नहीं आया है। बीते साल नताशा के साथ डिवोर्स के बाद से ही हार्दिक सिंगल हैं। इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि ये आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। लेकिन बेटा अगस्त्य उनकी टॉप प्रियॉरिटी रहेगा। इन्होंने बताया था कि ये बेटे का पालन-पोषण साथ मिलकर करेंगे।IPL में पांड्या को लगातार किया था चीयरइसके बाद हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस वेकेशन की तस्वीरें सामने आई थीं। और फिर जैस्मिन अक्सर ही हार्दिक को सपोर्ट करने क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने लगीं। वह दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के मैच में भी देखी गई थीं। जैस्मिन का जन्म एस्सेक्स, इंग्लैंड में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन गाना गाने के साथ रियलिटी टीवी शोज़ में भी दिखती रही हैं। उनका करियर साल 2010 में शुरू हुआ था। जैस्मिन की शुरुआत एक्स्ट्रा के रूप में हुई थी।