विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताना केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पड़ा भारी, हुई आलोचना

South Africa v India 1st Test - Day 4

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद ही अच्छा खेल रहे हैं और वो हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड भी तोड़ देते हैं| बहुत बार विराट की तुलना क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ की जाती है| इस तुलना को लेकर क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गज अपनी-अपनी राय भी दे चुके हैं|

Ad

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना किए जाने पर भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने भी अपनी राय दी है और कहा कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बहुत ज्यादा बेहतर हैं| इन दोनों खिलाड़ियों के नाम हैं - हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल।

टेलिविज़न शो 'कॉफी विथ करण' के दौरान जब टीवी होस्ट करण जौहर ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल से पूछा कि सचिन और विराट में से बेहतर कौन हैं? तो इस सवाल का जवाब सुनकर सब चौक गए| लोकेश राहुल ने जवाब दिया कि वो विराट को सचिन से बेहतर मानते हैं| इसके बाद हार्दिक पांड्या ने काफी छोटा जवाब देते हुए नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का ही लिया, जिसने सबको काफी हैरान किया।

Ad

यह जवाब सुनकर क्रिकेट प्रसंशक दुखी हो गए| उन्होंने कहा कि तुम दोनों को टीम में रहना है और इसलिए तुम विराट कोहली का नाम ले रहे हो।कुछ प्रसंशकों ने लिखा कि हम तो यह भी नहीं जानते कि हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल कौन हैं? इन दोनों कि ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है|

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

वहीं जब इन दोनों से ये पूछा गया कि विराट और धोनी में से कौन बेहतर है? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि धोनी ने बहुत ज्यादा सफलता हासिल की है और वो विराट से काफी बेहतर हैं। वहीं पांड्या ने जवाब दिया कि मैंने अपना पहला मैच धोनी की कप्तानी में खेला था और वो विराट से बेहतर हैं।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications