भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद ही अच्छा खेल रहे हैं और वो हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड भी तोड़ देते हैं| बहुत बार विराट की तुलना क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ की जाती है| इस तुलना को लेकर क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गज अपनी-अपनी राय भी दे चुके हैं|विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना किए जाने पर भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने भी अपनी राय दी है और कहा कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बहुत ज्यादा बेहतर हैं| इन दोनों खिलाड़ियों के नाम हैं - हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल। टेलिविज़न शो 'कॉफी विथ करण' के दौरान जब टीवी होस्ट करण जौहर ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल से पूछा कि सचिन और विराट में से बेहतर कौन हैं? तो इस सवाल का जवाब सुनकर सब चौक गए| लोकेश राहुल ने जवाब दिया कि वो विराट को सचिन से बेहतर मानते हैं| इसके बाद हार्दिक पांड्या ने काफी छोटा जवाब देते हुए नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का ही लिया, जिसने सबको काफी हैरान किया। ' Sachin or Virat 'Elite opinions. pic.twitter.com/SJdV59Mn3X— Freak (@strangerrr_18) January 6, 2019यह जवाब सुनकर क्रिकेट प्रसंशक दुखी हो गए| उन्होंने कहा कि तुम दोनों को टीम में रहना है और इसलिए तुम विराट कोहली का नाम ले रहे हो।कुछ प्रसंशकों ने लिखा कि हम तो यह भी नहीं जानते कि हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल कौन हैं? इन दोनों कि ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है|Kl Rahul and Pandya saying that Virat better batsman than Sachin #KoffeeWithKaran. Sachin right now pic.twitter.com/IJZ1y4k4n3— Vivek Jaiswal (@VivekJa15290620) January 6, 2019Virat Kohli after watching today's#KoffeeWithKaran pic.twitter.com/eDyewotCgL— Principle Patel (@PatelSiddhant_) January 6, 2019On #KoffeeWithKaran KL Rahul and Hardik Pandya said Virat Kohli is better than Sachin Tendulkar. Completely agree with them. I also feel Hardik Pandya is a better all-rounder than Kapil Dev and KL Rahul is a better opener than Virender Sehwag. pic.twitter.com/KO4ihBRVpu— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 6, 2019#KoffeeWithKaran Hardik Pandya : Virat is better than Sachin!Sachin Fans be like pic.twitter.com/lDryy7rmlp— $iđđhesh🇮🇳 (@IamSiddhesh89) January 6, 2019#KoffeeWithKaran After seeing kl and hardik choose virat over sachin. Me : pic.twitter.com/Kcsy9piUrh— KP (@sabhya_purush) January 6, 2019वहीं जब इन दोनों से ये पूछा गया कि विराट और धोनी में से कौन बेहतर है? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि धोनी ने बहुत ज्यादा सफलता हासिल की है और वो विराट से काफी बेहतर हैं। वहीं पांड्या ने जवाब दिया कि मैंने अपना पहला मैच धोनी की कप्तानी में खेला था और वो विराट से बेहतर हैं।Get Cricket News In Hindi Here