Jasmin Walia instagram post: ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया का नाम जब से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ा है, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। जैसमिन एक ब्रिटिश सिंगर हैं देश भर में उनके लाखों फैंस है, लेकिन हार्दिक से नाम जुड़ने के बाद क्रिकेट फैंस भी उन्हें स्टॉक करने लगे हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया, उन्ही में से एक जैसमिन वालिया हैं।हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया ने भले ही खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी ना कहा हो लेकिन हार्दिक जैसमिन की हर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करते हुए नजर आते हैं। हालांकि हार्दिक और जैसमिन को कभी एक साथ किसी इवेंट में स्पॉट नहीं किया गया है, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच जैसमिन वालिया की हालिया पोस्ट पर हार्दिक से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है।जैसमिन वालिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टजैसमिन वालिया ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में जैसमिन के किलर लुक के साथ-साथ उनकी फिजिक भी कमाल की लग रही है। जैसमिन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि I been listening to a lot of French music recently। जैसमिन की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं जैसमिन की इस पोस्ट पर अधिकतर कमेंट हार्दिक पांड्या से जुड़े देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में कमेंट कर लिखा कि हार्दिक भाई जैसमिन भाभी की कोई पिक लाइक करना नहीं भूलते हैं वाऊ (आगे लव इमोजी शेयर की है)।जैसमिन वालिया की पोस्ट पर हार्दिक से जुड़ा कमेंट देखने को मिला (photo credit: instagram/jasminwalia)कौन हैं जैसमिन वालियाजैसमिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती है। 2014 में, जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन जैसे कलाकारों के साथ मिलकर काम किया था। 2017 में उनके "बॉम डिग्गी" सांग ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी।