श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी कर सकते हैं। इस सीरीज की शुरूआत तीन जनवरी से होगी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, ऐसे में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सबसे पहले टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा जिसका पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा को लेकर जल्दबाजी नहीं करेगी टीम मैनेजमेंट - रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इस साल भारतीय टीम का ज्यादा जोर वनडे मैचों पर है क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप होना है। यही वजह है कि रोहित शर्मा को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
वहीं ये भी खबरें आई हैं कि हार्दिक पांड्या को फ्यूचर में लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बनाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक इस बारे में चर्चा की गई है कि हार्दिक को अगला कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि इसमें अभी टाइम लग सकता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का हालिया परफॉर्मेंस सही नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम फाइनल में जा पाई। यही वजह है कि टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं और खासकर रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं फ्यूचर को देखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में बात हो रही है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और इसी वजह एक कप्तान के तौर पर उनकी प्रतिभा के ऊपर किसी को शक नहीं है।