Hardik Pandya may replace Rohit Sharma as odi captain: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर अधर में लटका हुआ दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। जहां एक ओर पूरी भारतीय टीम उनके नहीं खेलने को उनका खुद का निर्णय बता रही है तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के कारण रोहित को टीम से बाहर किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज दोनों में कप्तानी और बल्ले से फ्लॉप रहे रोहित का अब वनडे करियर भी संकट में दिख रहा है।
एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। फिलहाल रोहित वनडे और टेस्ट दोनों में भारतीय टीम के कप्तान हैं, लेकिन अब दोनों से ही उनकी कप्तानी जाती हुई दिख रही है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही घरेलू लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के वनडे मैचों में रोहित को आराम दिया जाएगा। अगर रोहित यह सीरीज नहीं खेलते हैं तो इस सीरीज में भी भारतीय टीम को कप्तान की जरूरत होगी और फिलहाल इसके लिए हार्दिक का नाम सबसे आगे चल रहा है।
हार्दिक पांड्या का अनुभव आ सकता है उनके काम
सूत्रों के मुताबिक, "हार्दिक के पास लिमिटेड ओवर क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है और अब उनके पास कप्तानी का भी भरपूर अनुभव हो चुका है।"
भविष्य को देखते हुए वह लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं और इससे 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी टीम तैयार करना आसान होगा। जहां टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है तो अब वनडे टीम में उनके ही साथ लंबे समय तक खेले हार्दिक उनकी जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार बनकर उभर रहे हैं। शुभमन गिल को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें थोड़ा और परिपक्व होने देना चाहती है।