भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 'फैमिली मैन' हैं। क्रिकेट के मैदान के बाहर अपना समय वह अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। वह समय-समय पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic), बड़े भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और भाभी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) के साथ फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहते हैं।
इस बीच हार्दिक की भाभी पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हार्दिक को गले लगाते हुए दिख रही है। यह फोटो हार्दिक की टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक पहले की है। पंखुड़ी ने इस खूबसूरत फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हर टूर से पहले के लिए अनिवार्य फोटो सेशन।'
इस प्यारी सी फोटो पर हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा ने भी हर्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। इस फोटो को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक इंस्टाग्राम पर मिल चुके हैं।
बता दें हार्दिक पिछले कुछ समय से बेहतर फॉर्म में दिखे हैं। फॉर्म के अलावा उनकी फिटनेस में भी काफी सुधार देखने को मिला है। वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन उनके ऊपर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहेगा। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए दिखे थे और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था। वह इस टी20 सीरीज के दौरान बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कंडीशनिंग की प्रक्रिया से गुजरे थे। इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए अपनी वीडियो भी पोस्ट की थी।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की अगुवाई में बता दें भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस मैच से पहले भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं।