भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम का हिस्सा नहीं हैं। कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इस बीच हार्दिक ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) से मुलाकात की है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक और धोनी एक साथ हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोटो दुबई की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज के बाद की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए दुबई में मौजूद हैं, जहां पर हार्दिक ने उनसे मुलाकात की। धोनी के साथ दुबई में उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद हैं। वहीं हाल ही में धोनी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें वह बर्थडे पार्टी में नजर आ रहे। CricketMAN2@ImTanujSinghMS Dhoni and Hardik Pandya's latest picture in Dubai.141959MS Dhoni and Hardik Pandya's latest picture in Dubai. https://t.co/Ekm5S6iDtYहार्दिक की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। वहीं बे ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम की मदद से टाई रहा था और भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज से हार्दिक को आराम दिया गया है और शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत को न्यूजीलैंड दौरे के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की यात्रा करनी है। इस दौरे में हार्दिक नजर नहीं आएंगे। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे और विराट कोहली भी दौरे का हिस्सा हैं।