Team India Star Players in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 फॉर्मेट की टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज आज से हो गया है। इस घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ते नजर आएंगे, साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के भी कई सुपरस्टार खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाने के लिए हिस्सा ले रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के सितारों में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन और अक्षर पटेल जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम से खेलते हुए दिखेंगे, जिनकी नजरें इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी।
आज से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू
टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी टीम बड़ौदा से खेलते हुए दिखेंगे। इस टीम में क्रुणाल पांड्या भी उनके साथ खेलेंगे। तो इसके अलावा मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे भी खेलेंगे, जबकि संजू सैमसन केरल की टीम का हिस्सा हैं।
इनके अलावा टीम इंडिया के बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, तो वहीं अक्षर पटेल गुजरात की टीम से खेलेंगे। अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। भारत के लिए हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हैदराबाद की टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला एडिशन 2008-09 में खेला गया था, जिसके बाद से ये टूर्नामेंट लगातार खेला जा रहा है। पंजाब गत विजेता के रूप में नजर आएगा, जिन्होंने पिछले साल खिताब अपने नाम किया था। वहीं तमिलनाडु अब तक सबसे ज्यादा 3 बार ट्रॉफी जीत चुकी है।
जानें सभी स्टार भारतीय खिलाड़ियों की टीम
बंगाल- मोहम्मद शमी
मुंबई- श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे
बड़ौदा- हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या
केरल- संजू सैमसन
गुजरात- अक्षर पटेल
महाराष्ट्र- ऋतुराज गायकवाड़
झारखंड- ईशान किशन
उत्तर प्रदेश- भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा
पंजाब- अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह
हैदराबाद- तिलक वर्मा
मध्य प्रदेश- रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान
राजस्थान- दीपक हूडा, दीपक चाहर
तमिलनाडु - शाहरूख खान, साई किशोर
कर्नाटक- मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे
दिल्ली- ईशांत शर्मा