टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से दूसरी बार शादी कर ली है। 14 फरवरी को ये शादी उदयपुर में संपन्न हुई। बता दें कि 13 मई, 2020 में इस कपल ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी लेकिन उस समय कोविड की वजह से कोई भी ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं मनाया गया था। इस वजह से हार्दिक-नताशा ने फिर से शादी करके अपने उस अधूरे सेलिब्रेशन को पूरा किया।शादी के बाद इस खूबसूरत जोड़ी ने जमकर डांस किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को हार्दिक-नताशा का यह अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। शादी की कुछ तस्वीरें हार्दिक और नताशा ने पहले ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की थी। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपनी शादी पर काले रंग का सूट पहना था और नताशा सफेद कलर का गाउन पहने हुई थीं। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि, हार्दिक और नताशा का एक बच्चा भी है जिसका जन्म 2020 में हुआ था। उनके बेटे अगस्त्य ने शादी में बेबी-फिट टक्सीडो सूट पहना था।आप भी देखें यह वीडियो:Pinkvilla@pinkvilla#HardikPandya and #natashastankovic’s after party sure looked super fun! Watch the happy couple dance their hearts out here! #TrendingNow #HardikPandya𓃵 #hardikpandyawedding853#HardikPandya and #natashastankovic’s after party sure looked super fun! Watch the happy couple dance their hearts out here! #TrendingNow #HardikPandya𓃵 #hardikpandyawedding https://t.co/pSX5RsnJ8nगौरतबल है कि हार्दिक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो नताशा से पहली बार नाइट क्लब में मिले थे। तब बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि पांड्या एक क्रिकेटर हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय के लिए डेट भी किया जिसके बाद पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को नए वर्ष के मौके पर एक क्रूज पर घुटनों पर बैठकर नताशा को रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया। दोनों ने सगाई की और फिर उसी साल मई में कोर्ट मैरिज कर ली थी।