नताशा से तलाक लेने पर हार्दिक पांड्या को कितने करोड़ का होगा नुकसान, अभी इतनी है इन दोनों की नेटवर्थ

Sneha
Hardik Pandya and Natasa Divorce
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे से अलग हो गए हैं(Photo Credit -Instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandya and Natasa Divorce: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे से अलग हो गए हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें पहले से ही खूब फैल रही थीं। लेकिन अब दोनों में तलाक तय हो गया है, हार्दिक और नताशा ने खुद ही इस खबर की पुष्ट कर दी है। बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी 4 साल ही चली। दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी। हार्दिक और नताशा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अलग होने की जानकारी शेयर की। दोनों ने अपने वॉल पर एक ही पोस्ट शेयर किया।

पांड्या और नताशा हुए अलग

पांड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने। उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्या है। नताशा और पांड्या ने फरवरी 2023 में तीन अलग-अलग रीति-रिवाज से दोबारा शादी रचाई थी। भारत में खासतौर से तलाक एक जटिल और भावनात्मक रूप से थकाने वाली प्रक्रिया साबित होती है। ऐसे में इससे जुड़े कानूनी अधिकारों की स्पष्ट समझ जरूरी हो जाती है।

तलाक पर क्या कहता है भारत का कानून?

हार्दिक और नताशा ने बताया है कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं लेकिन बच्चे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे। इस तलाक के बाद जो सवाल उठ रहे हैं, वो ये कि नताशा स्टेनकोविक की कितनी है नेटवर्थ? हार्दिक पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी से कितना हिस्सा एक्ट्रेस को देना पड़ेगा? और अब बेटे अगस्त्य की कस्टडी किसे मिलेगी? एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के मामले में अगर पत्नी अपने पति से अलग हो जाती है या उसे पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, तो वह अपने नाम पर 50 फीसदी हिस्से के अलावा पति की प्रॉपर्टी में से भी अपना हिस्सा मांग सकती है। वहीं अगर पति और पत्नी दोनों ने मिलकर किसी संपत्ति का भुगतान किया है और उस पर उनका स्वामित्व है, तो पत्नी अपने 50% हिस्से के अलावा पति के हिस्से से अपना हिस्सा मांग सकती है।

कितने करोड़ के मालिक हैं पांड्या और नताशा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है जो कि हार्दिक से बेहद कम थी। हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि हार्दिक को तलाक के बाद नताशा को अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी, जिसके बाद नताशा की नेटवर्थ बढ़ सकती है। खबरें हैं कि उन्हें अपनी 91 करोड़ की कुल संपत्ति में से 63 करोड़ का नुकसान हो सकता है। मगर इसमें एक और मोड़ आ सकता है क्योंकि कुछ वक्त पहले जब तलाक की महज अटकलें थीं तब हार्दिक का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी मां के नाम करने की जानकारी दी थी।

लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर

हार्दिक पांड्या की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है और इसकी तरह ही उनका घर भी आलीशान है। गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में उन्होंने साल 2016 में करीब 6000 वर्ग फीट का घर खरीदा था। इस घर की अनुमानित कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा उन्होंने कई रीयल-एस्टेट प्रॉपर्टीज में इन्वेस्टमेंट किए हैं। हार्दिक के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस, लैम्बोर्गिनी के अलावा ऑडी ए6, रेंज रोवर वोग, जीप कंपास, मर्सिडीज जी-वैगन, पोर्श केयेन और टोयोटा इटियोस कार शामिल है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications