पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट ने तीनों ही फॉर्मेट्स में खेलने के लिए हार्दिक पांड्या को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पांड्या टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही प्रारूपों में खेलना चाहते हैं तो पहले उन्हें थोड़ा अपनी बॉडी पर काम करना होगा।
हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वो लगातार भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। हाल ही में वो टी20 वर्ल्ड कप में नजर आए थे लेकिन अब उन्हें एक बार फिर से एनसीए में फिटनेस वापस हासिल करने के लिए बुलाया गया है।
सलमान बट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो फिर पांड्या के लिए ये काफी अच्छी बात है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
ये काफी अच्छा निर्णय है। हार्दिक पांड्या को थोड़ा बॉडी बनाने की जरूरत है। उन्हें अच्छी ट्रेनिंग और बेहतरीन डाइट की जरूरत है तभी वो तीनों फॉर्मेट्स में खेल पाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उनके लिए चुनौतियां बढ़ जाएंगीं।
हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका टूर से भी बाहर हो सकते हैं - रिपोर्ट
आपको बता दें कि फिटनेस की वजह से ही हार्दिक पांड्या इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शायद नहीं जा पाएंगे।। इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। भारतीय टीम में वापसी करने से पहले पांड्या को रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा और अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि चोट से पांड्या की रिकवरी मुख्य रूप से आराम पर निर्भर करेगी। उन्हें जल्द ही एनसीए का दौरा करना चाहिए और हम उनकी फिटनेस के आधार पर उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे में शामिल करने के बारे में फैसला करेंगे।