Krunal Pandya and Pankhuri Sharma ganesh pooja: पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक हर जगह इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना सभी ने अपने घर पर गणेश जी की स्थापना की। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के घर पर भी गणेश जी की स्थापना की गई। लेकिन इस दौरान हार्दिक कहीं भी नजर नहीं आए, जबकि हार्दिक इस दौरान मुंबई में ही थे। ऐसा नहीं है कि वह अपने क्रिकेट या अपने अन्य काम से शहर से बाहर हों। फिर भी वह पूजा में शामिल नहीं हुए।मुंबई में होने का बाद भी हार्दिक पूजा में नहीं हुए शामिलअन्य क्रिकेटर्स की तरह हार्दिक पांड्या के घर पर भी गणेश जी की स्थापना की गई। हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पूजा का वीडियो शेयर किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रुणाल और पंखुड़ी ने इस पूजा की कितनी भव्य तैयारी की है, गणेश पूजा किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रहा है। इस पूजा में उनके करीबी लोग शामिल हुए, लेकिन क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक पांड्या कहीं भी नजर नहीं आए। जबकि हार्दिक मुंबई में ही थे, इतने भव्य समारोह में ना आने की कोई खास वजह थी, या फिर हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद से दोनों भाईयों के बीच मन-मुटाव शुरू हो गया है। वहीं इस समारोह में अगस्त्या नजर आए। अपने कजिन के साथ अगस्त्या ने गणेश पूजा की। View this post on Instagram Instagram Postअभी तक अगस्त्या से नहीं मिले हार्दिकआपको बता दें कि पिछले काफी समय से हार्दिक के बड़े भाई और भाभी हार्दिक की कोई भी पोस्ट लाइक नहीं कर रहे हैं और ना ही उनके लिए किसी प्रकार की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। आखिरी बार हार्दिक अपने परिवार के साथ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में नजर आए थे। तब से मुंबई में होने के बाद भी हार्दिक अपने परिवार के साथ नजर नहीं आए। जबकि पिछले कुछ दिनों से हार्दिक का बेटा अगस्त्या हार्दिक के घर पर ही रह रहा है। लेकिन अभी इस प्रकार की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है जिसमें हार्दिक अपने बेटे से मिले हों।