टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से टीम से दूर हैं। हार्दिक पंड्या अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहे थे। टीम इंडिया से दूर हार्दिक को पिछले ही दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। धाकड़ ऑलराउंडर को टीम इंडिया से दूर होने के बीच आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हार्दिक को अहमदाबाद की टीम में ना केवल 15 करोड़ रूपये में खरीदा बल्कि उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान भी बनाया है। हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल और राशिद खान को भी अपने साथ जोड़ा।हार्दिक को बतौर कप्तान अभी तक किसी ने नहीं देखा है और उनके नेतृत्व क्षमता के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बोरिया मजूमदार के शो ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ में बात करते हुए कहा,मेरे लिए, मेरी लीडरशिप भूमिका का मतलब है कि मैं उदाहरण स्थापित करूं, मैंने कल्चर निर्धारित किया है, मैंने वह रवैया निर्धारित किया है जिसके साथ टीम खेलना चाहती है। मैं वह मिसाल कायम करना चाहता हूं जहां हर चीज का पालन किया जाना है। इसलिए मेरे नेतृत्व का तरीका टीम को साथ लेकर चलना है।हार्दिक ने बात जारी रखते हुए आगे कहा,तो मेरी फिलोसॉफी बहुत कठिन नहीं है, यह सरल है। आप सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई सही भावना के साथ खेले, सुनिश्चित करें कि वातावरण सही है, सुनिश्चित करें कि सभी खिलाड़ी घर जैसा महसूस करें और अंततः सभी खिलाड़ी लड़ते हैं (टीम के लिए) एक बार जब वे सहज हो जाते हैं, तो वे जानते हैं कि उनकी क्षमता क्या है।Boria Majumdar@BoriaMajumdarSo is he bowling full tilt? Will he be the all rounder India wants him to be in the @IPL ? Who is his role model as leader? @hardikpandya7 candid and forthright on all things and his leader mentor @msdhoni #BackstageWithBoria @R1SEWorldwide12:00 PM · Jan 25, 20221147117So is he bowling full tilt? Will he be the all rounder India wants him to be in the @IPL ? Who is his role model as leader? @hardikpandya7 candid and forthright on all things and his leader mentor @msdhoni #BackstageWithBoria @R1SEWorldwide https://t.co/y2f1JSk7u6मेरी तैयारी ऑलराउंडर के तौर पर खेलने की है - हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर काफी समय से संदेह लगा हुआ है लेकिन उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से बतौर ऑलराउंडर वापसी की तैयारी में जुटे हैं। अपनी तैयारी को लेकर हार्दिक ने कहा,मैं ऑलराउंडर की तरह ही खेलना चाहता हूं। मेरी तैयारी भी वैसी ही है। अगर कुछ गलत होता है तो मैं नहीं कह सकता। लेकिन अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। समय बताएगा कि मेरी तैयारी कैसी है।अपनी फिटनेस की अपडेट को लेकर कहामैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मजबूत महसूस कर रहा हूं और आखिर में समय बताएगा कि वास्तव में क्या होता है।