Hindi Cricket News: हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे की भारत ए टीम से हुए बाहर

 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या फिट हैं लेकिन वे भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। पांड्या के ट्रेनर एस रजनीकांत ने उन्हें गेंदबाजी में खुद को टेस्ट करने की सलाह देते हुए इस दौरे से दूर रखने का निर्णय लिया है। इंटरनेशनल मैच से पहले वर्कलोड नहीं लेने की नीति अपनाते हुए रजनीकांत ने पांड्या को लेकर यह फैसला लिया है।

पांड्या के ट्रेनर ने कहा कि वे सौ फीसदी फिट हैं लेकिन मैं एक के बाद एक इंटरनेशनल मैचों का वर्कलोड फ़िलहाल नहीं चाहता। पांड्या के लिए अभी कोई फिटनेस टेस्ट भी आयोजित नहीं किया गया है इसलिए किसी टेस्ट में फेल होने जैसा सवाल खड़ा ही नहीं होता।

यह भी पढ़ें:दिव्यांश जोशी चोट के कारण अंडर 19 विश्वकप से हुए बाहर

इसके बाद यह साफ़ जो जाता है कि भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे पर पांड्या नहीं खेलेंगे लेकिन सीनियर टीम के साथ वे न्यूजीलैंड दौरे पर जा सकते हैं। इससे पहले भारत ए की टीम में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल किया गया था। पांड्या के ट्रेनर ने उनसे सम्बंधित डाटा बीसीसीआई को भेज दिए हैं, अब बीसीसीआई और एनसीए को आगे की चीजों के बारे में सोचना है। इसके बाद विजय शंकर को पांड्या की जगह भारत ए की टीम में शामिल किया गया है। शनिवार को वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma