Hardik Pandya Practice With Red Ball : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्हें श्रीलंका टूर पर आखिरी बार देखा गया था। हालांकि हार्दिक भले ही इस वक्त कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हार्दिक पांड्या इस वक्त रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें कई बार लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है और इससे काफी बड़ा हिंट भी मिल रहा है। हार्दिक पांड्या के लाल गेंद से प्रैक्टिस करने का मतलब है कि उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि इसके एक साल बाद 2018 में ही वो इंजरी की वजह से बाहर हुए और उसके बाद कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टेस्ट मैच खेला था। लगातार इंजरी की वजह से उनका टेस्ट करियर आगे नहीं बढ़ पाया।
हार्दिक पांड्या रेड बॉल से लगातार कर रहे प्रैक्टिस
हालांकि अब हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट भी लग रहे हैं। ऐसे में वो जरूर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते होंगे। रेड बॉल से प्रैक्टिस करने का मतलब है कि पांड्या को तैयारी करने के लिए कहा गया होगा। भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की भूमिका इस सीरीज में काफी अहम हो सकती है। हार्दिक पांड्या जिस तरह से लाल गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं, उसे देखते हुए यही लगता है कि उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अभी तक कुल मिलाकर 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 532 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में 17 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।