भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs SA) खेल रही है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं खेल रहे हैं। इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हार्दिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में हार्दिक को चिन्नास्वामी स्टेडियम में दौड़ लगाते और एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, हार्दिक इस समय एनसीए में कंडीशनिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए कहा था कि हार्दिक और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।
बता दें हार्दिक पिछले कुछ समय से बेहतर फॉर्म में दिखे हैं। फॉर्म के अलावा उनकी फिटनेस में भी काफी सुधार देखने को मिला है। वह टी-20 विश्व कप में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन उनके ऊपर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहेगा।
हार्दिक से बेहतर ऑलराउंडर हैं स्टोक्स- लांस क्लूजनर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ हार्दिक की तुलना पर भी अपनी राय दी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा,
"मेरा मानना है कि बेन स्टोक्स हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर हैं लेकिन भारतीय ऑलराउंडर तेजी से चीजों को सीख रहे हैं। पिछले दो-तीन सालों में हार्दिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना बेस्ट दिया है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह अभी भी पूरी तरह से तैयार हुए हैं। हार्दिक की बल्लेबाजी पर किसी तरह के सवाल नहीं हैं। यह सही भी है क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की तरह खेल रहे हैं। परेशानी उनकी गेंदबाजी को लेकर है। क्या वह बतौर ऑलराउंडर तीनों फॉर्मेट में अपने कोटे के सभी ओवर्स को कर पा रहे हैं?"