आईपीएल (IPL) की नई टीम अहमदाबाद में तीन खिलाड़ी रिटेन करने की खबर सामने आई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) अहमदाबाद की टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी को शामिल किया जाएगा। नीलामी से पहले दो नई टीमों के पास अपने 3-3 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 22 जनवरी तक का समय है।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की तरफ से खिलाड़ियों के लिए राशि 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ तय की गई है लेकिन पांड्या और राशिद दोनों को 15-15 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। गिल को 7 करोड़ रूपये दिए जाएँगे। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि हार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया जाएगा।
यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या और राशिद खान अपनी पुरानी टीमों से बाहर आकर नई टीम से खेलेंगे। पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते आए हैं। वहीँ राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते आए हैं। हार्दिक पांड्या का आईपीएल सफर दिलचस्प रहा है। उनको 2015 में 10 लाख रूपये में मुंबई की टीम में रखा गया था। इसके बाद वह अपने प्रदर्शन के दम पर आगे बढ़ते गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी आ गए। अब वह आईपीएल टीम के कप्तान बनने वाले हैं।
राशिद खान को साल 2017 में 4 करोड़ रूपये की राशि के साथ हैदराबाद में रखा गया था। इसके बाद उनको 9 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया था। पांच साल वह इस फ्रेंजाइजी से जुड़े रहे। शुभमन गिल के लिए भी यह दूसरी आईपीएल टीम होगी। गिल को साल 2018 में 1 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि के साथ केकेआर ने खरीदा था। अब उनके लिए भी यह नई टीम होगी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैचों के अलावा एकदिवसीय मुकाबले भी खेल चुके हैं।