हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान रहे हैं और वह टीम इंडिया के लिए बेहतर भी नहीं खेल पाए। अब आईपीएल (IPL) से वह एक बार फिर मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह कैसा खेल दिखाते हैं। हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से काफी कुछ सीखने को मिलने की बात कही है।
बैकस्टेज विद बोरिया कार्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने सभी से बहुत कुछ सीखा है, खासकर माही भाई से। जब मैं वहां (टीम में) गया तो मैं कच्चा माल था और उन्होंने मुझे बहुत आजादी दी। वह चाहते थे कि मैं अपनी गलतियां खुद करूं और उनसे सीखूं। वह चाहते थे कि मैं अपने दम पर सीखूं ताकि मैं और अधिक देर तक रह सकूं। वह कभी नहीं दिखाते कि वह वहां हैं लेकिन वह हमेशा आपके लिए पर्दे के पीछे है। मैदान पर वो चाहते थे कि मैं रफ रहूं, वह चाहते थे कि मैं चीजें सीखूं।
पांड्या ने कहा कि विश्व कप में हम जिस स्थिति में थे, मुझे लगा कि सब कुछ मुझ पर फेंक दिया गया। मुझे एक बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया था। मैंने पहले गेम में गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका। मैंने दूसरे मैच में भी गेंदबाजी की जबकि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
गौरतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के लिए हार्दिक पांड्या इस बार आईपीएल में खेलेंगे। इससे पहले तक वह सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते आए हैं। इस बार वह अलग टीम में हैं। अहम बात यह भी है कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद की टीम में कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। वह पहली बार इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने जा रहे हैं। देखना होगा कि इस भूमिका में वह खुद को कैसे साबित करेंगे।