टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं और इसके बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस चीज को पचा पाना काफी मुश्किल है कि अब वो वर्ल्ड कप के एक भी मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन बाहर से वो टीम को सपोर्ट करते रहेंगे।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई थी। इसके बाद वो बेंगलुरू स्थित एनसीए में रिहैबिलिटेशन के लिए चले गए थे। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। पहले कहा जा रहा था कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टीम से जुड़ने की बात कही गई। इसके बाद एक और अपडेट आया कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब वो पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मैं टीम को लगातार सपोर्ट करता रहुंगा - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
इस सच्चाई को पचा पाना मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाउंगा। हालांकि मैं टीम के साथ बना रहुंगा और हर एक मैच में, हर एक गेंद पर उनके लिए चीयर करुंगा। सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपने जो प्यार और सपोर्ट दिया है वो काफी जबरदस्त रहा है। ये टीम काफी स्पेशल है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम हर किसी को गर्व महसूस कराएंगे।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।