Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए 19 जुलाई 2024 का दिन किसी काली रात से कम नहीं था। उनके जीवन में ऐसी हलचल मची जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। उससे करीब 3-4 महीनों पहले तक दोनों के बीच दरार की खबरें थीं।
इस पर मुहर तब लगी जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की जानकारी शेयर की। जहां पिछले 3-4 महीने से हार्दिक और नताशा एक दूसरे के पोस्ट को ना देखते थे ना लाइक करते थे वहीं अलग होने के बाद कुछ अलग ही देखने को मिला है। हार्दिक ने 24 जुलाई बुधवार को नताशा के नए पोस्ट पर कमेंट किया है और उसे लाइक भी किया है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं। हार्दिक टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। वह कप्तान जरूर नहीं बने मगर वह टीम का अहम हिस्सा हैं। इसी बीच नताशा के पोस्ट पर हार्दिक के कमेंट ने फैंस को विचलित कर दिया। दरअसल नताशा जब से भारत छोड़कर सर्बिया वापस गई हैं तब से उनके बेटे अगस्त्या को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।
खासतौर से अगस्त्या का वो वीडियो बहुत चर्चा का विषय बना जिसमें भारत से जाते वक्त एयरपोर्ट पर वह दुखी नजर आ रहा था। मगर नताशा अपने लाडले का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वह लगातार कई स्टोरीज शेयर करती रहती हैं। उसी कड़ी में उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें वह बेटे अगस्त्या के साथ एक म्यूजियम में नजर आईं जहां जानवरों के अवशेष नजर आ रहे थे। इसी पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने दो कमेंट किए।
क्या था हार्दिक पांड्या का रिएक्शन?
नताशा ने अपनी और बेटे अगस्त्या की इस म्यूजियम से तस्वीरें शेयर कीं। नताशा ने इसके कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर किया। वहीं हार्दिक ने भी पिछले 3-4 महीनों में पहली बार नताशा के किसी पोस्ट पर रिएक्ट किया। हार्दिक ने अपने बेटे की इन तस्वीरों पर एक कमेंट में हार्ट इमोजी दिया। वहीं दूसरे कमेंट में हार्दिक ने तीन और प्यार जताने वाले इमोजी शेयर किए। हार्दिक के इन दो कमेंट पर हजारों लोगों ने लाइक दे दिए है। इतना ही नहीं पूरे कमेंट बॉक्स में हार्दिक के ही कमेंट की चर्चा थी। कई लोगों ने तो यह तक कहे दिया कि आप लोग डिवोर्स मत लो।
मिलकर बेटे का ख्याल रखेंगे हार्दिक-नताशा
आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने लीगल तौर पर तलाक लिया है या नहीं अभी यह साफ नहीं हो पाया है। क्योंकि दोनों ने बस अलग होने की जानकारी अपने पोस्ट से दी थी। वहीं दोनों ने इस बात को लिखा था कि दोनों अपने स्पेशल गिफ्ट बेटे अगस्त्या की मिलकर परवरिश करेंगे। आमतौर पर जब डिवोर्स होता है तो बेटे की कस्टडी भी कोर्ट में तय होती है। लेकिन इस केस में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। अब हार्दिक के कमेंट ने भी इस बात को पुख्ता कर दिया है कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं लेकिन कानूनी तौर पर शायद दोनों ने अभी तलाक नहीं लिया है।