Hardik Pandya on India Not Travelling Pakistan: पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला बीते रविवार को दुबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रन का टारगेट रखा था, जिसे रोहित शर्मा की सेना ने 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई में जोरदार जश्न मनाया गया, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर पूछे गए सवाल का दिया मजेदार जवाब
मैच के बाद हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पांड्या से वो सवाल पूछा जो सभी पाकिस्तान के हर क्रिकेट फैन के मन में है कि आखिर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए वहां जाने से मना क्यों किया। इस सवाल का जवाब पांड्या ने मजेदार तरीके से दिया।
दरअसल पत्रकार ने सवाल पूछते हुए कहा, 'सबसे पहले आपको जीत की बधाई। मेरा सवाल ये है कि जिस तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की। इस दौरान दर्शक हर मैच में बहुत ज्यादा संख्या में मौजूद होते थे, पाकिस्तानी लोग भी चाहते कि भारत वहां पर आकर खेले। वहां पर भी आप लोगों के बहुत ज्यादा फैन हैं इस पर आप क्या कहेंगे?'
इस पर पांड्या ने कहा, 'बहुत अच्छा है सर की वो लोग भी चाहते थे लेकिन यह मुमकिन नहीं हो पाया। मुझे पूरा विश्वास है कि दुबई में जितने भी पाकिस्तान फैंस हैं उन्होंने काफी एन्जॉय किया होगा। अब हम पाकिस्तान क्यों नहीं गए, कहां नहीं गए इस पर टिप्पणी करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।'
हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया जोरदार प्रदर्शन
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी अच्छा रहा। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 5 मैचों में 99 रन बनाए और ये रन उनके बल्ले से अहम मौकों पर निकले थे। इसी के साथ पांड्या ने गेंदबाजी में 4 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने मोहम्मद शमी का अच्छे तरीके से साथ निभाया था।