भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम में नए आने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जितने भी नए खिलाड़ी आ रहे हैं वो अपने आपको काफी अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 33 गेंद पर 51 रन बनाए, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए और टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'रेगुलर खिलाड़ी इस वक्त टीम में नहीं हैं। वो निश्चित तौर पर टीम को ज्वॉइन करेंगे। तब टीम और बेहतर हो जाएगी। वहीं जो नए खिलाड़ी आ रहे हैं वो अपने आपको काफी अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर रहे हैं। बेंच स्ट्रेंथ काफी शानदार हो रही है। टीम का कल्चर चेंज हो रहा है और अब टीम आक्रामक रवैया अख्तियार कर रही है।'
भारतीय टीम में सबको खुलकर खेलने की छूट है - हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही। जो भी बल्लेबाज आया उसने ताबड़तोड़ शॉट खेले और रन गति को कम नहीं होने दिया।
हार्दिक पांड्या ने टीम के अग्रेसिव एप्रोच का श्रेय हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट को दिया। उन्होंने आगे कहा 'मैनेजमेंट ने हमें खुलकर खेलने की छूट दे रही है। अगर हम कोई शॉट खेलते वक्त आउट भी हो जाएं तो वापस आकर ऐसा नहीं लगता है कि हमें ये शॉट नहीं खेलना चाहिए था।'