हार्दिक पांड्या बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC Rankings में किया बड़ा धमाका; अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम 

India v West Indies - 5th T20I - Source: Getty
India v West Indies - 5th T20I - Source: Getty

Hardik Pandya reclaim the No.1 all rounder position in the ICC T20I rankings: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें टी20 मुकाबलों का दबदबा रहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज के कारण भी कई फेरबदल हुए है और इसका सबसे ज्यादा फायदा भारत के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को हुआ है। हार्दिक ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हासिल किया और वह अब एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक ने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और इस दौरान बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी प्रदर्शन का फायदा हार्दिक को मिला है। हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं चौथे टी20 में 3 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन डालते हुए 8 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया था। आखिरी मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की और सीरीज को 3-1 से अपने नाम भी किया।

हार्दिक पांड्या एक बार फिर बने नंबर 1 ऑलराउंडर

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इससे पहले भी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 बन चुके हैं और अब एक बार फिर उनकी बादशाहत कायम हो गई है। इस बार हार्दिक को दो स्थान का फायदा हुआ और इसी वजह से उन्होंने टॉप पर मौजूद इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिप्लेस कर दिया, जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण भी हार्दिक ने पहला स्थान हासिल किया था।

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने जब से अपनी इंजरी से वापसी की है, तब से वह लगातार भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 109 मैच खेले हैं और इस दौरान बल्लेबाजी में 1700 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 89 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications