माइकल वॉन ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा अंडर-परफॉर्म करने वाली टीम कहा, हार्दिक पांड्या ने दिया जबरदस्त जवाब

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेला है और सबसे ज्यादा अंडर-परफॉर्म करने वाली टीम रही है। माइकल वॉन के इस बयान को लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सबकी अपनी अलग-अलग राय होती है लेकिन खिलाड़ी लगातार सुधार करते रहते हैं।

Ad

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।

इस बार भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आकर हार गई और इसके बाद माइकल वॉन ने कहा था कि भारतीय टीम सफेद गेंद में इस तरह की क्रिकेट खेल रही है जो काफी पुरानी हो चुकी है। भारतीय टीम इतिहास की सबसे कम परफॉर्म करने वाली सफेद गेंद की टीम है।

अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर लोग अपनी राय देते हैं - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने माइकल वॉन के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो लोग आपके बारे में एक राय बनाते हैं और हम इसका सम्मान करते हैं। मेरे हिसाब से लोगों की अलग-अलग राय होती है। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। ये स्पोर्ट है और आप लगातार बेहतर होने की कोशिश करते हैं और जब रिजल्ट आना रहेगा तो आएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications