भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक पांड्या इंटरनेशनल मैचों में बॉलिंग करने के लिए अपने एक्शन पर काम कर रहे हैं ताकि उन्हें आगे इंजरी की समस्या से ना जूझना पड़े और वो बेहतर तरीके से गेंदबाजी कर सकें।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या ओपन चेस्ट एक्शन पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक,
ये एक अहम बदलाव है। वो अपने हिप से काउंटर रोटेशन पर काम कर रहे हैं। पहले जिस तरह का उनका एक्शन था, उससे उनके बैक पर काफी दबाव पड़ता था। इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी करने में काफी ज्यादा समय लगता था। फिजिकली जिस तरह के हार्दिक पांड्या हैं उसे देखते हुए उन पर काफी दबाव रहता था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए
हार्दिक पांड्या ने कहा था कि वो अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं
हार्दिक पांड्या ने इससे पहले अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है। मैं आगे का लक्ष्य देख रहा हूं जहां मैं सबसे महत्वपूर्ण खेलों के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता का 100% होना चाहता हूं। विश्व कप आ रहे हैं और अधिक महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं आ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं दूर की सोच रहा हूं ना कि अभी के बारे में। मैं बस एक प्रोसेस के तहत जा रहा हूं। मैं गेंदबाजी करने कब जा रहा हूं इस बारे में आपको बिल्कुल नहीं बता सकता लेकिन प्रक्रिया जारी है। नेट्स में, मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बस इतना है कि मैं खेल के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन मैं गेंदबाजी कर रहा हूं।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी शुरू कर देंगे तब भारतीय टीम में संतुलन बनेगा। पांड्या के गेंदबाजी में आने से टीम में एक बल्लेबाज को खिलाने की जगह हो जाएगी। अभी टीम को ज्यादा गेंदबाज मैदान पर उतारने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी की बदौलत कोलंबो किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 34 रन से हराया