Hardik Pandya in Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कई महीनों से वनडे फॉर्मेट से दूर थे। आखिरकार शनिवार को उन्होंने लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर ली है, लेकिन करीब 14 महीने के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरे इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया।
टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वनडे टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम के लिए उतरे। भारत की सबसे बड़ी घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पहली बार खेलने उतरे बड़ौदा के स्टार खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। और यहां वो सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने और वो वापसी पर फ्लॉप साबित हुए।
14 महीने बाद वनडे में वापसी पर फ्लॉप हुए हार्दिक पांड्या
विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा और बंगाल के बीच हैदराबाद में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन अपनी टीम के लिए 5वें नंबर पर खेलने आए हार्दिक कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 गेंद में 1 रन बनाकर बंगाल के गेंदबाज प्रदीप्ता प्रमाणिक की गेंद पर सुदीप कुमार घरामी को कैच करवा बैठे। हार्दिक पांड्या 14 महीने यानी 2023 में अक्टूबर के बाद वनडे में पहली बार उतरे लेकिन बल्ले से नाकाम रहे।
अक्टूबर 2023 में खेला था आखिरी बार वनडे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम में प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में स्थापित होने के बाद हार्दिक पांड्या को साल 2023 में भारत में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में चोटिल होना पड़ा। वो अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपना टखना मुड़वा बैठे थे। इसके बाद से ही वो काफी समय क्रिकेट से दूर रहे। आईपीएल में उन्होंने वापसी की। इसके बाद से वो भारतीय टी20 इंटरनेशनल में तो जगह बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अब तक वो वनडे में वापसी नहीं कर सके हैं। अब फैंस को हार्दिक पांड्या के अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद है। लेकिन फैंस और खुद हार्दिक इस विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अब ये देखना होगा कि हार्दिक का बल्ला वनडे में आगे क्या गुल खिलाता है।