भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए रांची में है। यहीं पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय टीम से मुलाकात की। हार्दिक पांड्या से भी उनकी मुलाकात हुई। हार्दिक ने बताया कि एम एस धोनी से उनकी क्या बातचीत हुई।
भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद एम एस धोनी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। धोनी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबरों से हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की, जिसे सभी खिलाड़ी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में, धोनी को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर से अकेले में बातचीत करते देखा गया। इस वीडियो को बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है।
हार्दिक ने एम एस धोनी के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
माही भाई यहां पर है और उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा। हम होटल से बाहर जाकर भी उनसे मिल सकते हैं। जिस तरह से हमने पिछले एक महीने में खेला है, हम होटल से होटल तक में ही सफर तय करते रहे हैं। जब हमारी मुलाकात होती है तो हम गेम की बजाय लाइफ के बारे में बात करते हैं। जब हमने साथ खेला था तो उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और अब कुछ नहीं बचा है।
आपको बता दें कि एम एस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे हुए करीब ढाई साल हो गए हैं और वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2023 में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे। धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस वजह से वह निरंतर रांची के अपने घरेलू मैदान जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में शिरकत करते रहते हैं।