वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को काफी तगड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बुलाया गया है। हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से वो रिकवर ही नहीं हो पाए।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई थी। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। पहले कहा जा रहा था कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टीम से जुड़ने की बात कही गई। इसके बाद एक और अपडेट आया कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं।
हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में शामिल
हार्दिक पांड्या की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंडियन टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप की टेक्निकल कमेटी ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दे दी है। अब भारतीय टीम के पास चार तेज गेंदबाज हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर को भी अगर मिला दें तो फिर पांच तेज गेंदबाज हो गए हैं। देखने वाली बात होगी कि लीग स्टेज के बचे हुए दो मैचों में किन-किन तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिलता है। नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट देकर प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाया जा सकता है।