भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कमबैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम पहला मैच जीत भी चुकी है। मुकाबले के बाद जब हार्दिक से टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो उन्होंने चार साल से भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। आखिरी बार साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके बाद इंजरी की वजह से वो दोबारा लंबे फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए। बीसीसीआई उनको लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती थी और वो काफी समय से बाहर चल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया
हार्दिक ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन फिटनेस दिखाई है। इस समय वो रेगुलर लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा होते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद जब हार्दिक से टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मैं टेस्ट क्रिकेट में कब वापसी करूंगा ? पहले मुझे वनडे और टी20 नियमित तौर पर खेलने दीजिए उसके बाद मैं टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचूंगा।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक तरीके से दो रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 160 रन बनाए और महज दो रन से उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।