Hardik Pandya Will Play in Vijay Hazare Trophy : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से मैदान में वापसी करने वाले हैं। हार्दिक पांडया हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे और अब खबर है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या 28 दिसंबर को बड़ौदा के लिए मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे।
दरअसल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें देश भर की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक कई शानदार मैच इस टूर्नामेंट में हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। अगर हम बात करें तो रिंकू सिंह, इशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इसके जरिए टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए दावेदारी भी पेश कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए खेलते आएंगे नजर
हार्दिक पांड्या ने इससे पहले बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और कई मैचों में टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। ऐसे में बड़ौदा को उम्मीद होगी कि वो वनडे फॉर्मेट में भी उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे। बड़ौदा ने इस सीजन अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। अपने ग्रुप में टीम पहले नंबर पर मौजूद है। हार्दिक पांड्या के आने से बड़ौदा की टीम और भी मजबूत हो जाएगी। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मजबूती मिलेगी।
अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का यह सीजन काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उनके पास अपने आपको साबित करने का यह सुनहरा मौका है। खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और इसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है। हार्दिक पांड्या के लिए भी इस टूर्नामेंट के काफी मायने हैं।