ODI टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का दिखेगा जलवा, खेलने की हुई पुष्टि; चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भरेंगे हुंकार

India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Hardik Pandya in Vijay Hazare Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है और इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ियों के पास विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर अपनी दावेदारी पेश करने का मौका है। कई खिलाड़ी 21 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही खेल रहे हैं लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, अब हार्दिक की वापसी का भी ऐलान हो गया है और वह अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के तीसरे मैच से एक्शन में नजर आएंगे। बड़ौदा का तीसरा मैच 28 दिसंबर को बंगाल के खिलाफ है।

बड़ौदा की कमान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं और अभी तक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ग्रुप ई में शामिल बड़ौदा ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और 8 अंक लेकर अपने समूह में टॉप पर है। इस टीम ने अपने पहले मैच में त्रिपुरा को 92 रन से हराया था और फिर केरल को 62 रन से मात दी थी। अब पांच दिन के अंतराल के बाद टूर्नामेंट में बड़ौदा अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी।

हार्दिक पांड्या के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की हुई पुष्टि

शुक्रवार की रात बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजित लेले ने हार्दिक पांड्या के विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के तीसरे मैच से उपलब्ध रहने की जानकारी दी। उन्होंने बताया,

"उनके कुछ व्यक्तिगत मुद्दे थे और इसीलिए वह पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह हैदराबाद पहुंच गये हैं और कल खेलेंगे।"

बता दें कि शुरुआत में खबरें थीं कि हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए ग्रुप मैचों में नहीं खेलेंगे और अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण पहुंचती है तो वह एक्शन में नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच हार्दिक के ही होमटाउन में 9 जनवरी से शुरू होने हैं। हालांकि, अब हार्दिक ग्रुप मैच से ही खेलते नजर आएंगे। बता दें कि इस स्टार ऑलराउंडर ने जब से चोट से उबरकर वापसी की है, तब से इंटरनेशनल, आईपीएल और घरेलू स्तर पर कुल 38 टी20 मैच खेले हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उनकी फिटनेस शानदार है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से हार्दिक पांड्या के लिए विजय हजारे ट्रॉफी अहम

बता दें कि कुछ समय पहले रिपोर्ट्स थीं कि हार्दिक पांड्या की चैंपियंस ट्रॉफी में दावेदारी विजय हजारे ट्रॉफी के माध्यम से तय होगी, क्योंकि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि हार्दिक वनडे मैच के लिए अपनी फिटनेस साबित करें। ऐसे में हार्दिक के पास बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर खुद की फिटनेस साबित करने का अच्छा मौका और उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications