हार्दिक पांड्या की फिटनेस के पीछे खास शख्स की मेहनत! KKR की टीम से है बेहद खास कनेक्शन

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (photo credit: instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandya Instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों ब्रेक पर हैं। क्रिकेट से दूर होने बावजूद हार्दिक सुर्खियों में छाए हुए हैं। हार्दिक फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, अक्सर वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इस दौरान उनकी तस्वीरें ट्रेनिंग के दौरान की या फिर जिम सेशन की होती हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक खास शख्स को टैग भी किया है।

हार्दिक पांड्या ने जिम सेशन का वीडियो किया स्टोरी पर शेयर

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है और ना ही वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए चुने गए हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देखकर लग रहा था कि वो इस वक्त अपने ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, मंगलवार को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह जिम करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ सागर वीएम भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सागर वीएम मेजर क्रिकेट लीग में केकेआर की फ्रेंचाइजी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के सलाहकार और स्ट्रेंग्थिंग कोच भी हैं।

हार्दिक पांड्या ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/hardikpandya93)

गणेश पूजा में शामिल नहीं हुए हार्दिक पांड्या

अन्य क्रिकेटर्स की तरह हार्दिक पांड्या के घर पर भी गणेश जी की स्थापना की गई थी और कल विर्सजन किया गया था। विसर्जन काफी भव्य तरीके से किया गया था, जिसका वीडियो हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था। जहां गणेश पूजा के दौरान हर जगह हार्दिक के बेटे अगस्त्या नजर आए, लेकिन वह खुद पूरे कार्यक्रम में कहीं भी नहीं दिखे, जबकि इन दिनों हार्दिक मुंबई में ही है। हार्दिक की हालिया इंंस्टाग्राम स्टोरी भी उस वक्त की है, उनके घर पर गणेश विसर्जन किया जा रहा था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हार्दिक और उनके परिवार के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है, क्योंकि एक शहर में होने के बावजूद भी वह गणेश पूजा में शामिल नहीं हुए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now