Hardik Pandya share picture with son and nephew: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सुर्खियों से खुद को दूर नहीं रख पाते हैं। अपने खेल के साथ-साथ हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर्स में से एक हैं। हार्दिक के देशभर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं और उनकी लोकप्रियता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। हार्दिक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर करीब 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फैंस भी हार्दिक को देखना पसंद करते हैं, हार्दिक जैसे ही कोई पोस्ट करते हैं, उस पर मिनटों में ही हजारों कमेंट और लाइक आ जाते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने पसंदीदा लड़कों के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बताते हैं कौन हैं ये लड़के।हार्दिक ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टहार्दिक पांड्या ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने जिगर के टुकड़े बेटे अगस्त्या और बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के बेटे यानी अपने भतीजे के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही हार्दिक ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि My two favourite boys (आगे हार्ट इमोजी शेयर की)। फैंस हार्दिक की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक और उनके बेटे के लिए फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जता रहे हैं। वहीं एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अपने बच्चों से प्यार करने के लिए उत्सुक हार्दिक की आंखों में जो विनम्रता है, वह सचमुच धन्य है। वहीं हार्दिक की इस पोस्ट पर नताशा का भी कई बार जिक्र किया गया है।हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैन ने व्यक्त की प्रतिक्रिया (photo credit: instagram/hardikpandya93)हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को काफी समय बीत गया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के तार अक्सर जुड़ जाते हैं। चाहे हार्दिक का पोस्ट हो या फिर नताशा का, दोनों के पोस्ट में फैंस इनका जिक्र करते रहते हैं।