Video: हार्दिक पांड्या ने अपने एक पुराने टीवी विज्ञापन को याद करते हुए तस्वीरें और वीडियो को किया शेयर 

Neeraj
हार्दिक पांड्या विज्ञापन शूट के दौरान
हार्दिक पांड्या विज्ञापन शूट के दौरान

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में होती है। टी20 फॉर्मेट में पांड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही उन्हें भारत (Team India) की टी20 टीम का कप्तान बनाने की चर्चा चल रही है। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई टी20 सीरीज में पांड्या ने अपनी कप्तानी में भारत को विजेता बनाया था। इस सीरीज के बाद बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया है और वो अब अगले वर्ष ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस बीच पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा किये एक गेमिंग विज्ञापन शूट की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है। इस विज्ञापन में वो एक प्रोफेशनल नाई के किरदार में नजर आये थे। शूट में उनके साथी कलाकार पुरुषोत्तम थे। पांड्या ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने इस कलाकार के साथ करने के अपने अनुभव को साझा किया है।

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

अद्भुत पुरुषोत्तम सर के साथ एक शानदार शूटिंग के दिन को देखते हुए। आपके साथ शूटिंग करना बहुत मजेदार और वास्तव में एक सुनहरा दिन था।

बता दें कि पांड्या भारत के उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो विज्ञापन के जरिये प्रतिवर्ष मोटी कमाई करते हैं। पांड्या की फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि विज्ञापन की दुनिया में उनकी काफी मांग है।

हार्दिक पांड्या का करियर

29 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो पांड्या ने अब तक क्रमश: 11 टेस्ट, 66 वनडे और 81 टी20 मुकाबले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 532, वनडे 1386 और टी20 में 1160 रन बनाये हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ का यह ऑलराउंडर तीनों प्रारूपों में कुल 142 विकेट भी चटका चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now