भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर शुभकामनाओं का दौर जारी है। इस बीच हार्दिक अपने बेटे को मिस कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने बेटे की वीडियो पोस्ट की है।दरअसल, इस समय हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। ऐसे में वह अपने परिवार से दूर हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) को मिस कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर लगभग एक मिनट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक अपने बेटे के साथ बल्ला और गेंद लेकर खेल रहे हैं। पिता-पुत्र की इस जोड़ी के बीच अच्छा तालमेल नजर आ रहा है। एक जगह पर अगस्त्य अपने पिता को गेंदबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं।हार्दिक ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे को याद कर रहा हूं। अब तक मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट जो मिला है।'hardik pandya@hardikpandya7Missing my boy a little bit more on my birthday The best gift I've received 🥰🤗178551078Missing my boy a little bit more on my birthday ❤️ The best gift I've received 😘🥰🤗 https://t.co/So6ddl4d4qक्रिकेट के मैदान में छाप छोड़ चुके हार्दिक फैमिली मैन हैं। वह अपना खाली समय अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं।हार्दिक के लिए यह साल उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और अपनी टीम को विजेता बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी की थी। हार्दिक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को कुछ यादगार मैच भी जितवाए। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन को हार्दिक से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी उम्मीदें होंगी। भारत ने पिछले संस्करण में निराश किया था और आगामी संस्करण में रोहित की कप्तानी में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।