भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वहां पूरी टीम को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। इसी कड़ी में टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी अपनी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। वो बैटिंग के साथ साथ फील्डिंग पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्हें फील्डिंग और कैच पकड़ने का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। फील्डिंग की वजह से कई बार मैच पलट जाता है। यही वजह है कि पांड्या कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वीडियो शेयर करते हुए पांड्या ने लिखा,अभ्यास में मेरे पसंदीदा हिस्सों में से एक, फील्डिंग। हमारे खेल के लिए इतना महत्वपूर्ण है और इतना कम आंका जाता है। View this post on Instagram Instagram Postसोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। कुछ समय पहले कोहली, चहल और अन्य खिलाड़ियों को भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया था। वहीं, प्रैक्टिस के साथ-साथ खिलाड़ी अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे हैं और जिम में भी वर्कआउट कर रहे हैं जिससे मैच के दौरान वो बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त रह सकें।वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारत कुछ अभ्यास मैच भी खेलेगा। टीम की कोशिश है कि वर्ल्ड कप में वो अपनी श्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे। भारत अभी 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। जल्द ही मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, जहां इनमें से किसी एक को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में स्पष्ट हो जायेगा कि कौन सा गेंदबाज बुमराह की जगह लेने वाला है।