जब डायरेक्टर हर समय कट कहता है, हार्दिक पांड्या ने मजेदार रिएक्शन का साझा किया वीडियो 

Neeraj
Snapshots: Hardik Pandya Instagram
Snapshots: Hardik Pandya Instagram

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है और फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता गजब की है। पांड्या अपने खेल के साथ-साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा किया है जिसके जरिये उन्होंने दिखाया है कि शूट्स के दौरान डायरेक्टर के कट कहने के बाद उनकी किस तरह की प्रतिक्रिया रहती है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों के जरिये भी हर साल काफी कमाई करते हैं। वह कई मशहूर कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पांड्या को आये दिन किसी न किसी विज्ञापन में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते हुए अक्सर देखा जाता है। हालाँकि, इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है।

शुक्रवार को दाएं हाथ के ऑलराउंडर पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्रम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने यह दिखाया है कि शूट्स के दौरान डायरेक्टर के कट कहने के बाद उनके चेहरे का किस तरह का रिएक्शन रहता है। वीडियो में उन्होंने अलग-अलग विज्ञापनों के शूट के खत्म होने के बाद के क्लिप दिखाए हैं जिसमें उनका रिएक्शन हर बार बिल्कुल एक जैसा देखने को मिल रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा,

हर बार डायरेक्टर जब कट कहता है तो मेरा चेहरा ऐसे दिखता है।

गौरतलब है कि 29 वर्षीय हार्दिक पांड्या आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आये थे। 16वें सीजन में उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, इस बार फाइनल में उनकी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद फैंस और पूर्व खिलाड़ी पांड्या की उम्दा कप्तानी से काफी प्रभावित हुए थे। पांड्या अब जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे में नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment