Hardik Pandya son Agastya viral Emotional video: हार्दिक पांड्या और नताशा का रिश्ता पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा है। कुछ न कुछ अफवाहें लगातार आ रही थीं कि हार्दिक और नताशा अलग होने वाले हैं। क्योंकि काफी समय से हार्दिक और नताशा कहीं भी एक साथ नजर नहीं आ रहे थे। ना ही दोनों सोशल मीडिया पर एक- दूसरे को लेकर पोस्ट कर रहे थे।जैसे हार्दिक की चट पट शादी हुई, वैसे ही चट पट तलाक की खबर भी आना शुरू हो गई थी। कल 18 जुलाई गुरूवार को हार्दिक और नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर एक दूसरे से अलग रहने की खबरों को कन्फर्म कर दिया। दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए हैं। इसी कड़ी में हार्दिक के बेटे अगस्त्या का वीडियो सामने आया है। जिसमें बेबी पांड्या काफी मायूस नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एक बार भी अगस्त्या के चेहरे पर हंसी नहीं थी वहीं जब कैमरा उनके सामने आता है तो वो मुंह पर हाथ रख लेते और फिर मुंह लटका लेते हैं। जिससे यह कहा जा रहा कि पिता का घर छोड़ने से बेटा खुश नहीं है। View this post on Instagram Instagram Post2020 में की थी शादीआपको बता दें कि हार्दिक ने नताशा से 2020 में शादी की थी। हार्दिक पंड्या और नताशा को कब प्यार हुआ इसका किसी को पता ही नहीं चला। जब पूरी दुनिया महामारी कोविड-19 से गुजर रही थी और हर कोई अपनी जान को आफत में महसूस कर रहा था। तब हार्दिक पांड्या और नताशा ने सात फेरे लेकर हमेशा- हमेशा के लिए एक हो गए थे। लेकिन यह शादी इतनी जल्दी टूट जाएगी, यह किसी ने न सोचा था। दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हार्दिक और नताशा ने इस बात की पुष्टि की, कि दोनों इस रिश्ते को खत्म करके अलग हो गए हैं। View this post on Instagram Instagram Postसर्बिया से तलाक की घोषणाशादी के चार साल बाद दोनों ने रिश्ता खत्म किया, लेकिन छोटा बच्चा अगस्त्या को एक से अलग होना ही था। नताशा बेटे को अपने साथ ले गईं। बच्चे को माता- पिता दोनों ही चाहिए होते हैं। हार्दिक के जिगर के टुकड़े नन्हे को शायद यह महसूस हो चुका था कि अब उनके माता पिता अलग हो रहे हैं।अगस्त्या जब अपनी मां के साथ सर्बिया रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो मासूम चेहरा बेहद मायूस था। वह अपने नन्हें हाथों से चेहरा छिपा रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे उसका जाने का मन नहीं हो रहा है। बहुत समय तलाक की खबरें आ रही थी। जिस पर मुहर भी लग गई और नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ सार्बिया वापस चली गईं। View this post on Instagram Instagram Post