हार्दिक के घर पहुंचे अगस्त्या, भाई के साथ खेलते हुए आए नज़र, नताशा ने शेयर की तस्वीर

natasa hardik
नताशा और अगस्त्या की तस्वीर (photo credit: instagram/ natasastankovic__)

Natasa Stankovic Instagram Story: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक काफी समय बाद मुंबई आई हैं। नताशा के अचानक मुंबई आने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दरअसल हार्दिक से अलग होते ही नताशा अगले दिन बेटे अगस्त्या के साथ अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं। नताशा सोमवार को मुंबई आई थीं और मंगलवार को अपने बेटे अगस्त्या को एक्स हसबैंड हार्दिक के घर छोड़ा था। अगस्त्या अपने कजिन के साथ काफी एंजॉय कर रहे हैं।

नताशा से शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें अगस्त्या अपने कजिन भाई के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह मड से अपने खिलौने के साथ खेल रहे हैं। अगस्त्या को देखकर लग रहा है कि वह अपने पापा के घर पर खूब एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, वो अभी तक अपने पिता हार्दिक से नहीं मिले हैं। दोनों की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

नताशा ने अगस्त्या की तस्वीर शेयर की (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा ने अगस्त्या की तस्वीर शेयर की (photo credit: instagram/natasastankovic__)

वहीं कल हार्दिक की भाभी पंखुडी शर्मा ने भी अगस्त्या के साथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। पंखुड़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अगस्त्या अपनी आंटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे थे। वीडियो में पंखुड़ी, उन्हें अपनी गोद में बैठाकर किताब पढ़ाती हुई नजर आ रही थीं। इस दौरान पंखुड़ी का बेटा उनके साथ ही था।

मुंबई आते ही नताशा अपने पुराने दोस्त से मिलीं

अभी हाल ही में नताशा सर्बिया से वापस मुंबई आई है। आते ही उनका पहला वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर लग रहा है कि वह किसी शूट के काम से आई हैं। इन सबके बीच नताशा अपने पुराने दोस्त अलेक्जेंडर से मिलीं। उन्होंने अपनी और अलेक्जेंडर की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। बता दें कि एक समय पर नताशा और अलेक्जेंडर के अफेयर की भी खबरें सामने आई थीं। हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा और अलेक्जेंडर को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now