Hardik Pandya Started Training : टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने के बाद वो श्रीलंका टूर पर खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से टीम इंडिया की कोई सीरीज नहीं हुई है और इसी वजह से हार्दिक पांड्या भी मैदान से दूर हैं। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल यह है कि आखिर इस वक्त हार्दिक पांड्या कहां पर हैं और क्या कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने 28 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार कोई मैच खेला था और उसके बाद से अब करीब डेढ़ महीना हो गया है, वो मैदान से दूर ही हैं। हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देखकर लग रहा था कि वो इस वक्त अपने ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि हार्दिक को अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।
हार्दिक पांड्या ने शुरू की बांग्लादेश टी20 सीरीज की तैयारी
हार्दिक पांड्या ने अब बांग्लादेश सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा और हार्दिक पांड्या ने इसके लिए ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या तस्वीरों में रनिंग करते और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविक भी इन दिनों मुंबई में ही मौजूद हैं। वो बेटे अगस्त्या के साथ मुंबई आई हैं और अगस्त्या इस वक्त हार्दिक पांड्या के साथ ही रह रहे हैं। उन्हें क्रुणाल पांड्या के घर गणेश पूजा में देखा गया था लेकिन इस दौरान हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए थे। फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों भाइयों के बीच कुछ मनमुटाव है। हालांकि हार्दिक पांड्या इस वक्त अपनी ट्रेनिंग में बिजी हो गए हैं। वो चाहेंगे कि आने वाली बांग्लादेश सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई जाए। उनकी भूमिका इस सीरीज में काफी अहम रहने वाली है।