भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कई तरह की एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। बतातें चलें कि हार्दिक इस समय बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं।हार्दिक ने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है। चोट से रिकवरी के बाद वह इस साल गेंदबाजी भी करते हुए दिखे हैं। उनकी गेंदबाजी में गति भी नजर आई है। निश्चित तौर पर उन्होंने अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है। इस बीच हार्दिक ने अपनी मेहनत का एक नमूना अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'गुड एनर्जी, हाई एनर्जी।' View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक वनडे और टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ वह गेंदबाजी में भी प्रभाव छोड़ने में सफल हुए हैं। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे और अब टी20 वर्ल्ड कप में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने हार्दिक को अपने टॉप-5 खिलाड़ियों में जगह दी है। गिलक्रिस्ट ने इस बारे में कहा, "पांड्या शानदार खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मनोरंजन करने की उनकी क्षमता, वह निश्चित रूप से मेरे टॉप-5 में हैं।"गौरतलब को कि गिलक्रिस्ट ने हार्दिक के अलावा अपने टॉप-5 खिलाड़ियों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, अफगानिस्तान के राशिद खान और इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा है।हार्दिक के लिए यह साल अब तक शानदार बीत रहा है। यही कारण है कि कई पूर्व दिग्गज उनके खेल के मुरीद हो गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कितना सफल हो पाते हैं।