# 3 एडम जाम्पा की गेंदबाजी पर ( चेन्नई वनडे 2017 )
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले एकदिवसीय मैच में भारत की जीत के हीरो युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बने। भारत की खराब शुरूआत के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो की जमकर धुलाई की। उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 66 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार्दिक ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। 37 वे ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने एक रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक दी। दूसरी गेंद पर उन्होंने जाम्पा की गेंद पर चौका लगाया। अगली तीन गेंदों पर पांड्या ने लगातार तीन छक्के लगाए। यह तीसरा मौका था जब वनडे क्रिकेट में पांड्या ने छक्कों की हैट-ट्रिक लगाई। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रोफी में 2 बार यह काम किया था।