# 2 शादाब खान की गेंद पर ( चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल, 2017 )
चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान बीच ओवल के मैदान में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 338 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गई।
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने , शादाब खान के 23वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। उन्होंने उस ओवर में 23 रन बटोरे थे। पांड्या ने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी।
# 1 इमाद वसीम की गेंद पर ( चैंपियन्स ट्रॉफी लीग मैच, 2017 )
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून 2017 को खेला गया। बारिश के कारण मैच 48 ओवोरों का हो गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तीन विकेट गिरने के बाद धोनी से पहले अप्रत्याशित तौर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए। मैच के आखिरी ओवर में जैसे ही इमाद वसीम ने गेंद डाली पांड्या ने गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री से बाहर खेल दिया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर भी पांड्या ने दो जोरदार छक्के लगाए। इस मैच में उन्होंने महज 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बना डाले थे।
Get Cricket News In Hindi Here.