Baroda vs Bengal, Quarter Final 1 Match Report: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का ये एडिशन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल बड़ौदा और बंगाल के बीच खेला गया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या की टीम ने कमाल कर प्रदर्शन करते हुए 41 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 172/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में बंगाल की टीम 18 ओवरों में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।
हार्दिक पांड्या के बल्ले से नहीं निकले रन
इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बड़ौदा की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। रावत 26 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीन नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले पांड्या का बल्ला अहम मैच में शांत रहा। वह सिर्फ 10 रन ही बना पाए। उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का बल्ला भी खामोश रहा और वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवालिक शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। इन पारियों की मदद से बड़ौदा की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 172 रन बनाने में कामयाब रही।
बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्त प्रमाणिक ने 2-2 विकेट लिए। मुकाबले में एक विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने टी20 फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह भारत की ओर से टी20 में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के आठवें तेज गेंदबाज बन चुके हैं।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में दिखाया दमखम
टारगेट का पीछा करते हुए बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 4 प्रमुख बल्लेबाज सिर्फ 31 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। यही से बंगाल की हार निश्चित लग रही थी। बंगाल की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके। शहबाज अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 55 रन बनाए।
बड़ौदा के गेंदबाजों ने बंगाल की पूरी टीम को 18 ओवरों में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया। हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और तीन कैच भी लपके। उनके अलावा अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला भी 3-3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए।