Fan reacts after watching Hardik Pandya and Agastya viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी हुई नहीं है। हार्दिक पांड्या के जीवन में पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों ही तरह से जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। भले ही हार्दिक और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के रास्ते अलग-अलग हो गए हों लेकिन यह खिलाड़ी अपने बेटे अगस्त्या से अभी भी जुड़ा हुआ है। नताशा से अलग होने के बाद भी हार्दिक और अगस्त्या का रिश्ता वैसा ही है। तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी ।
नताशा स्टेनकोविक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगस्त्या को अपने माता-पिता दोनों की आवश्यकता है। अगस्त्या की परवरिश के लिए हम दोनों (हार्दिक और नताशा) का होना जरुरी है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या दोनों ही एक-दूसरे को अगस्त्या से मिलने के लिए नहीं रोकते हैं। जैसा कि अन्य मामलों में होता है कि मां तलाक के बाद बेटे को पिता से मिलने नहीं देती है। इन दोनों के रिश्ते में ऐसा कुछ नहीं है। हार्दिक अक्सर ही अगस्त्या के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं। इसी बीच हार्दिक और अगस्त्या एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
हार्दिक पांड्या और अगस्त्या का वायरल वीडियो
हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एयरपोर्ट के दौरान का है जिसमें हार्दिक अपनी भाभी पंखुड़ी शर्मा, भतीजे और अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक और अगस्त्या की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।
फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि क्या भावुक वीडियो है, हर बच्चा इस प्यार का हकदार है आप कितने अद्भुत पिता हैं.. सलाम। वहीं इस वीडियो में फैंस हार्दिक और नताशा के रिश्ते के बारे में भी बात कर रहे हैं। तलाक के इतने महीने बाद भी हार्दिक पांड्या और नताशा का रिश्ता सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहता है।